देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. इस बीच राजस्थान सरकार ने प्रदेशवासियों को बिजली-पानी के बिल को लेकर राहत दी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण लोगों को अपने घर से न निकलने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में आर्थिक गतिविधियों पर भी ब्रेक लगा हुआ है. इस बीच राजस्थान की गहलोत सरकार ने दो महीने के लिए बिजली और पानी के बिल को टालने का ऐलान किया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...